कोलारस- कोलारस जे.एम.एफ.सी. ने मारपीट के तीन आरोपियो को दोषी मानते हुये न्यायालय उठने तक का कारावास व एक - एक हजार के जुर्मान की सजा सुनाई है मामले में पैरवी सहायक अभियोजन अधिकारी वर्षा पाठक त्रिपाठी ने की। घटना दिनांक 27.03.2016 की बताई जा रही है इसमें ग्राम चन्दौरिया अंतर्गत रहने बाले ओमकार व उसके नाती अंकेश के साथ आरोपी सुखराम, मुन्नालाल एवं कल्याण जाटव ने मिलकर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की थी पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश कयिा था जिस पर से यह फैसला हुआ।