कोलारस-कोलारस जे.एम.एफ.सी. ने देशी प्लेन शराब बेचने बाले आरोपी को दोषी मानते हुये उसे न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 3 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है मामले में पैरवी ए.डी.पी.ओ. वर्षा पाठक त्रिपाठी ने की अभियोजन के अनुसार बदरवासपुलिस ने 27 अक्टूबर को एनवारा रोड पुलिसा के पास से ओमप्रकाश पुत्र चिमन सिंह कुशवाह निवासी एनवारा थाना बदरवास को 22 क्वाटर देशी प्लेन शराब के साथ गिरफतार कर मामला न्यायालय में पेश किया था।