हरीश भार्गव - शीलकुमार यादवकोलारस-बदरवास- विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया ठीक एक दिन बाद यानि कि शुक्रवार से प्रारंभ हो जायेगी। शुक्रवार के आस पास कभी भी राष्टï्रीय दल कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशियो की सूची भी जारी हो सकती है। मतदान में मात्र 28 दिन का समय शेष बचा है जिसमें से 2 नबम्बर से 14 नबम्बर तक नामांकन फार्म भरने, जांच एवं बापसी से समय निकल जायेगा प्रत्याशियो के पास प्रचार के लिए मात्र 12 दिन का समय मिलेगा। शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने बाली पांच विधानसभा क्षेत्रो में इससे पूर्व के विधानसभा चुनावो में नामांकन की प्रक्रिया विधानसभा मुख्यालय पर ही होती रही है किन्तु इस बार कलैक्टर के आदेश से नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया विधानसभा मुख्यालय की जगह जिला मुख्यालय शिवपुरी में सम्पन्न होने के कारण 2 नबम्बर से 14 नबम्बर तक विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित होने बाली भीड, व्यवसाय, चुनावी चर्चा लगभग शून्य ही रहने बाली है क्यो कि कोलारस, पिछोर, करैरा, पोहरी चारो विधानसभाओ के लिए नामांकन प्रक्रिया जिला मुख्यालय पर सम्पन्न होने के कारण 2 नबम्बर से 14 नबम्बर तक विधानसभा मुख्यालय की जगह नेताओ का जमाबडा जिला मुख्यालय पर रहेगा इस कारण इस बार के विधानसभा चुनावो में चुनावी हल चल एक माह की जगह 14 दिन के भीतर ही सिमट कर रहने बाली है।