M.P. - BJP विधायक, पूर्व विधायक और किरार नेता कांग्रेस में शामिल

Image result for CONG BJP PHOTOमध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी के मौजूदा विधायक, एक पूर्व विधायक और किरार समाज के नेता ने बीजेपी का हाथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में इन नेताओं ने पार्टी जॉइन की। 


राहुल गांधी मध्य प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा के तहत मालवा-निमांड इलाके के दौरे पर हैं। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ताने बताया कि मंगलवार सुबह राहुल गांधी इंदौर में थे, जहां नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजय शर्मा, चंबल क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के नेता कमलापत आर्य और किरार समाज के नेता गुलाब सिंह किरार ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। 

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के बीच दल-बदल का दौर जारी है। बीते दिनों आप नेता नेहा बग्गा बीजेपी में शामिल हुई थीं और कई बीजेपी नेता कांग्रेस के खेमे में शामिल हुए थे। इसके बाद से लगातार नेता यहां पार्टी बदल रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म