कोलारस-आचार संहिता चालू होने के कारण किसान मौन धारण किये हुये है उडद की फसल पानी के कारण काफी खराब हो चुकी है इस बीच दीपावली का त्यौहार एवं बैंको से लेकर अन्य दुकानदारो की लेनदारी के लिए किेसानो को इस समय पैसो की तत्काल आवश्यकता है किन्तु सोसायटियो के माध्यम से फसल खरीदने बाली मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अक्टूबर माह निकल जाने के बाद भी अभी तक खरीद केन्द्र प्रारंभ न होने की शिकायते बार बार किसानो के द्वारा किसान नेता मुकेश गौड एवं किसान पदाधिकारी विवेक व्यास से की जा रही थी। जिसको लेकर मंगलवार की शाम सेवा सहकारी संस्था के महाप्रबंधक ए.के. कुशवाह से उडद खरीद प्रारंभ करने के संबंध में उनसे चर्चा की गई तो उनका कहना था कि इसी हफ्ते बैठक कर जल्द सोसायटियो के माध्यम से 5600 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से अलग - अलग सोसायटियो के माध्यम से खरीद केन्द्र प्रारंभ कर किसानो से उडद खरीदे जायेगे। अगले हफ्ता दीपावली का अवकाश होने तथा किसानो को पैसो की आवश्यकता बर्तमान में है जिसको लेकर अभी तक न तो सरकार ने कोई ध्यान दिया है और न ही खरीद करने बाली एजेंसियो ने कोई ध्यान न देने के कारण उडद की फसल अगले हफ्ता 12 नबम्बर तक ही सुचारू रूप से प्रारंभ हो पायेगी। जब तक किसान 50 प्रतिशत तक उडद की फसल मिटटी मोल खराब होने के कारण अनाज मण्डियो में बेच चुका होगा। जिसका खामियाजा किसानो की नाराजगी के रूप में सरकार से लेकर चुनाव लडने बाले भाजपा के उम्मीदवारो को आगामी 28 नबम्बर को होने बाले चुनावो में किसानो की नाराजगी के रूप में भुगतना पड सकता है।