कोलारस- कोलारस प्रथमिक विद्यालय गांधीनगर में पदस्थत सहायक अध्यापक अतुल भार्गव गुरूवार को सेवा पूर्ण करने के उपरांत रिटायर्ड हो गये है। उन्हे संकुल प्राचार्य आरपी जाटव व अन्य स्टाफ ने शॉल एवं श्रीफल भेंटकर विदाई दी। इस अवसर पर सहयोगी अध्यापको ने उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला।