बारौद में टूर्नामेंट का हुआ समापन


शीलकुमार यादव बदरवास- बदरवास जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम बारोद में स्वर्गीय रामपाल सिंह यादव की स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसका शुक्रवार 1 फरवरी को फायनल मैच के साथ समापन हुआ। गया। म्याना इलेवन ओर बहुदरा इलेवन  के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें म्याना इलेवन ने बहुदरा इलेवन को  हराकर टॉफी अपने नाम की एवं फर्स्ट इनाम 35500 अपने नाम की । टूर्नामेंट का आयोजन बारौद सरपंच अवतार सिंह यादव ने किया तथा मुख्य अतिथि एस डी ओ पी अमरनाथ वर्मा ओर इंदार थाना प्रभारी अजय जाट मौजोद रहे बारोद सरपंच अवतार सिंह यादव ने सभी अतिथियो का स्वागत किया तथा मैच देख रहे सभी क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया।  सेकण्ड इनाम बहुदरा इलेवन को 17500 रुपये अवतार सिंह यादव बरोद सरपंच के द्रारा दी गयी इस अवसर पर एसडीओपी कोलारस ने कहा कि आज मुझे मेरा जमाना याद आ गया मैं भी अपने समय में बहुत अच्छा खिलाडी था मुझे इस आयोजन में आकर बहुत अच्छा लगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म