कोलारस-कोलारस के कृषि विभाग में पदस्थ एसएडीओ जेपी शर्मा के पूज्य पिताजी रामसेवक शर्मा उम्र 90 वर्ष जिनका बीमारी के कारण रविवार को निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार ग्वालियर के मुक्तिधाम में किया गया। वयोव्रद्घ श्री शर्मा अपने पोते के निवास पर ग्वालियर के हर्ष नगर, राम वाटिका के सामने गोविंदपुरी 43 नम्बर मकान पर रह कर उपचार करा रहे थे। ग्वालियर में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया। जिनका अस्थि संचय आज सोमवार की सुबह 8 बजे ग्वालियर स्थित मुक्तिधाम में किया जायेगा। एसएडीओ जेपी शर्मा बर्तमान में कोलारस के कृषि विभाग में पदस्थ है अपने पिताजी के दुखद निधन के बाद वह ग्वालियर स्थित निवास पर पहुंचे जहां सोमवार को अस्थि संचय के उपरांत पिताजी के फूल गंगाजी में विसर्जन करने के लिए सोमवार को ही सोरोजी रवाना हो जायेगे। वहां से लोटने के बाद कोलारस स्थित निवास पर पुष्पांजली का कार्यक्रम के उपरांत ब्राहा्रण भोज तेहरवी का कार्यक्रम ग्वालियर स्थित निवास पर ही किया जायेगा। वयोव्रद्घ श्रीशर्मा के दुखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक सम्बेदनाये व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने बालो में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, प्रधान सम्पादक हरीश भार्गव, नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, पार्षद राजकुमार भार्गव, पत्रकार विशोक व्यास, पत्रकार अशोक चौबे, पत्रकार जगदीश जादौन, पत्रकार शाकिर खान, पत्रकार दीपक बत्स, पत्रकार अनंत सिंह जाट, पत्रकार राकेश शर्मा, पत्रकार राहुल शर्मा, अभिभाषक गोपाल श्रीवास्तव, अभिभाषक मनीष दरवारी, अभिभाषक संतोष गौड, अभिभाषक धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, अभिभाषक विनोद श्रीवास्तव, अभिभाषक शंकरलाल रावत, अभिभाषक रामेश्वर चतुर्वेदी, अभिभाषक जसवीर सिंह, अभिभाषक कैलाश गुप्ता, अभिभाषक घूमन सिंह दांगी, अभिभाषक कृष्णवीर सिंह लोधी, अभिभाषक रामजीलाल लोधी, अभिभाषक देवेन्द्र शर्मा, जगदीश भटट, सुरेश जैन, डा. राजकुमार गुप्ता, राजकुमार श्रीवास्तव, बद्री प्रसाद वर्मा, पुरूषोत्तम समाधिया, भरत लोधी, कैलाश नारायण शर्मा, श्याम बाबू बत्स, नरेन्द्र शर्मा, चंदू श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अवधेश खैमरिया, राजू पाण्डेय, प्रदीप गौड, छोटा खैमरिया, सफी उददीन काजी सहित कोलारस नगर के गायत्री परिवार, अभिभाषक संघ, पत्रकारगण, अधिकारी एवं कर्मचारी जगत की ओर से वयोव्रद्घ श्री शर्मा के निधन पर शोक सम्बेदनाये व्यक्त की गई है।
Tags
कोलारस
