कोलारस विधायक रघुवंशी ने सुनी गांवो में जन समस्याऐं


कोलारस-सोमवार  4 फरवरी को कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जनता की समस्यायों को सुनने और प्रशासन से हल कराने तथा धन्यबाद ज्ञापित करने कोलारस विधान सभा के ग्रामो में पहुंचे। जिनमें 12 बजे टामकी,12:40 बजे हरिपुर(अमरपुर),1:20 बजे  टपरियन, 2:00 बजे लालपुर, 2:40 बजे, बीजरी,4: 20 बजे विजयपुरा, 5:00 बजे खासखेरा, 6:00 बजे  ढकरौरा, 7:00 बजे देहरदागणेश पहुंचे जहां जनता से रूवारू हुये एवं जन समस्याऐं सुनी तथा समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म