ऋषि कुमार शुक्ला CBI के नए निदेशक बनाए गए


मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला को का नया बनाया गया है। खबरों के अनुसार नए  निदेशकों में पांच अधिकारियों के नाम थे।इनमें सीआरपीएफ प्रमुख आरआर भटनागर (1984 यूपी), एनएसजी प्रमुख सुदीप लखटकिया (1984 यूपी), राष्ट्रीय अपराधशास्त्र एवं विधि विज्ञान संस्थान के प्रमुख जावीद अहमद (1985 यूपी) और बीपीआरएंडडी चीफ एपी माहेश्वरी (1984 यूपी) भी शामिल थे। ऋषिकुमार शुक्ला 1983 की बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।इनमें सीआरपीएफ प्रमुख आरआर भटनागर (1984 यूपी), एनएसजी प्रमुख सुदीप लखटकिया (1984 यूपी), राष्ट्रीय अपराधशास्त्र एवं विधि विज्ञान संस्थान के प्रमुख जावीद अहमद (1985 यूपी) और बीपीआरएंडडी चीफ एपी माहेश्वरी (1984 यूपी) भी शामिल थे। ऋषिकुमार शुक्ला 1983 की बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म