साठ मरीजों का परीक्षण एवं दवा वितरित
कोलारस - मध्य प्रदेश अधिकारी एव कर्मचारी पेन्सनर महासंघ तहसील को लारस द्वारा निशुल्क पेट दर्द ,फिसर,बवासीर भगन्दर सूनी वावसीर मस्सो की फुलने की शिकायत जैसी वीमारियों का परीक्षण किया एवं दवाईया दी गई कार्यक्रम का शुआरम्भ सरस्वती जी पुष्प एवं दीप प्रज्वलित जलाकर सयुक्त सचिव वी.के.गोयल एवं पेन्सनर संघ के अध्यक्ष बीएस चतुर्वेदी रिटार्ट डी एफओ एलपी शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सोहन गौड, देवेन्द्र भार्गव, ओपी भार्गव, राजेश भार्गव द्वारा किया गया। पेन्सनर संघ के अध्यक्ष वीएस चतुर्वेदी एवं संयुक्त संचिव वीके गोयल एवं पेन्सनर कर्मचारियो द्वारा डॉ रौनक शर्मा की बीएएसी जनरल फिजीशियन एवं गुदा रोग स्पेशलिस्टंएवं डॉ नृपेन्द्र रघुवंशी बीएचएमएस एवं स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत किया । साठ मरीजों का परीक्षण कर दवा दी गर्ई। डॉ रौनक शर्मा ने मरीजों को पाल्स की वीमारी क्यों होती है उसके बचाव के गुर दिऐ। डॉ. नृपेन्द्रर घुवंशी ने कहाँ की आमतौर पर हार्ड अटेक ,सुगर जुखाम खासी ,टाईफाईट जैसी वीमारियों का इलाज स्थाई निवारण के लिए होम्पौपैर्थिक पद्धती सर्वश्रेष्ठ है । शिविर में मुख्य रूप से जेईराजेश भार्गव, महेश गौड, देवेन्द्र भार्गव, रमेश भार्गव नईम सिद्धकी, मेहमूव मास्टर,हरिओम व्यास सहित अनेक गणमन्य नागरिक एवं स्वा. शिविर स्वास्थ लाभ लेने बाले मरीज उपस्थित थे। पेन्सनर महासंघ के संयुक्त सचिव बीके गोयल ने संघ द्वारा किऐ गऐ वर्ष भर की जानकारी से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन आर के श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर नईम सिद्धकी , एवं रिटायर्ड एफओएलपीशर्मा ने अजीवन पेन्सनर संघ की सदस्यता ग्रहण की उन्हे सभी लोगों ने वधाई दी
Tags
कोलारस