श्रीरामकथा मंदाकिनी के संगीत में मंत्रमुग्ध होकर झूम रहे भक्त


कोलारस- कोलारस में रामलीला मैदान स्थित श्रीहनुमान जी मंदिर पर संगीतमय श्री रामकथा मंदांकिनी का आयोजन बडे धूम धाम के  साथ चल रहा है श्री हनुमान मंदिर प्रागंण रामलीला मैदान चंदेरी की पौर पर 4 25 मार्च सोमवार से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हई कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चल रही है कथा का समापन पूर्णाहुति 4 अप्रैल को भव्य भंडारे के साथ संपन्न होगा कोलारस में चल रही इस संगीत मय श्री राम कथा को सुनने के लिए कोलारस सहित आसपास के गांव से भक्तगण प्रतिदिन कथा पाण्डाल में पहुंच रहे हैं समस्त धर्मप्रमी अपार हर्ष महसूस कर है कि श्रीहनुमान जी महारा की प्रेरणा से कोलारस नगर में नव दिवस श्रीराक कथा मंदाकिनी का आयोजन चल रहा है जिसमें कथा बाचक श्री श्री 1008 श्रीराम बालक दास वंदाती महारजा की द्वारा भगवान के पावन चरत्रि का रस भावपूर्ण वर्णन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन की वेला पर भगवान शिव  एवं पार्वती जी के सुंदर चरित्र की व्याख्या कर नारद मोह की कथा मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया गया । सुंदर नारद जी का मोह भंग तथा प्रभु की भक्ते की सुंदर व्याख्यान किया कथा एवं कथा के संगीत में श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूम रहे उठे।  कथा में पूजन एवं पाठ में पाठ का आयोजन आचार्य विष्णुकांत त्रिवेदी श्रीधाम वृन्दावन एवं संगत का आयोजन चित्रकूट धाम के कलाकारो द्वारा  किया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म