दीपक बत्स कोलारस-सर्वजातीय आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन समीति के अध्यक्ष डॉ. वीर सिंह सगर द्वारा प्रति वष्र सभी समाज के विवाह योग्य लडके लडकियो के विवाह कराये जाते है। इस वर्ष बीती 7 मई एवं 16 मई सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ 16 मई को आयोजित हुये सम्मेलन में 23 के करीब जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ। आगामी 28 मई मंगलवार को होने बाले सम्मेलन की तैयारियां चल रही है जिसमें 14 के लगभग पंजीयन विवाह योग्य जोडो के हो गये है सम्मेलन में सर्वजातीय समाज के शादी योग्य लडके लडकियो के विवाह धूम धाम के साथ सम्मपन्न कराये जाते है। यह सम्मेलन राई रोड कॉलेज के पास आयोजित होगा। सामुहिक विवाह समीति के अध्यक्ष डॉ. वीर सिंह सगर ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन इस लिए किया जाता है कि विवाह में फालतू खर्च पर अंकुश लगे और सभी समाज के विवाह योग्य लडके लडकियो के विवाह एक ही जगह सम्पन्न हो जाते है। 28 मई को होने बाले सम्मेलन के लिए पंजीयन जारी है यदि विवाह योग्य जोडो का पंजीयन कराना है तो कार्यालय कैनरा बैंक के सामने जगतपुर ए बी रोड पर आकर करा सकते है। सम्मेलन समीति द्वारा वर वधु को अनेक उपहार भी प्रदान किये जाते है पंजीयन कराने बाले वर की उम्र 21 वर्ष और बधु की उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है पंजीयन और उपहार शुल्क दोनो पक्षो का अलग-अलग लगेगा उन्होने बताया कि कोलारस में प्रति वर्ष हमारे द्वारा सम्मेलन आयोजित किये जाते है सम्मेलन में अनेक जोडो की शादी करा चुके है सभी समाज के विवाह योग्य लडके लडकियो का विवाह सम्मेलन में कराया जाता है उन्होने 28 मई को आयोजित होने बाले सम्मेलन के लिए पंजीयन कराने की अपील की है।
Tags
कोलारस