कोलारस-जगतपुर चौराहे पर लगी निजी प्याऊ की टूटी पाइप लाइन पर नगर परिषद का शिकायत के बाद नहीं गया ध्यान जबकि चिलचिलाती गर्मी की वजह से उस पर आऐ सैंकड़ों राहगीरों की प्यास बुझाई जा सकती थी लेकिन यहां व्यक्तिगत किन्हीं कारणों को लेकर भेदभाव के संकेत नगर परिषद से देखने को मिले बताया जाता है कि हाल ही में नगर परिषद द्वारा जगतपुर चौराहे पर कराए जा रहे कार्य में जगतपुर चौराहे पर लगी व्यक्तिगत प्याऊ की पाइप लाइन टूट गई थी जिसकी शिकायत कई बार दीपक शिवहरे द्वारा सीएमओ सहित कई कर्मचारियों से की गई लेकिन प्याऊ पाइप लाइन छोड़ो घर के नल की पाइप लाइन भी तोड़ दी गई करीब 20 दिन हो जाने के बावजूद भी नहीं जोड़ी गई जिसके चलते जगपुर तिराहे पर स्थित दुकान संचालक और अन्य सवारी पानी के लिए इधर उधर भटकते हुये दिखाई दे रहे है।
Tags
शिवपुरी