नपाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे का सफल प्रयास, इंटेंक बैल तक आया पानी, कोलारस में सिंध पेयजल योजना की टेशटिंग शुरू


कोलारस - जलार्वधन योजना को मात देते हुए कोलारस में सिंध पेयजल योजना का कार्य अपने आखरी पायदान पर पहुुंच गया है और पानी नगर तक लाने की टेशटिग शुरू हो गई है। पानी लाने के प्रयास का पहला चरण पार कर लिया है और पानी ईटेंक बैल तक पहुंच गया है जिसका निरिक्षण बीते रोज कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने नपा स्व ईंजीनियर सुनील कुमार पांडे के साथ किया और कार्य की गती को देख खुसी जाहिर की रविन्द्र शिवहरे के अनुसार पानी टंकियो तक करीब 10 दिन पहुंचाने का अनुमान है। इस खबर के साथ ही नागरिको के चेहरे खिल गए है। विदित हो की करीब 18 करो? की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का कार्य कोलारस में अब करीब 98 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। जिसकी शुरूआती वर्ष 2018 में करीब 18 करो? की लागत से मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का भूमी पूजन कोलारस में किया गया था की टेस्टिंग होने के साथ ही अब जल्द ही पानी टंकियो के सहारे घरो तक पहुंचेगा जो नगर के करीब 5 हजार परिवारो की कंठो की प्यास बुझाएगा।
मोनिटरिंग और तालमेल से कार्य आखरी चरण तक पहुंचा 
कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के प्रयासो से पेयजल योजना के लिए शोधनयंत्र 1.14 लाख  2.73 एमएलडी का फिल्टर प्लांट बनकर तैयार है। रंगाई पुताई अपने आखरी चरण पर है। पानी नगर में पानी संग्रहण करने के लिए 1.24 लाख की लागत से जगतपुर, मेला ग्राउण्ड, पुरानी नगर परिषद भवन में बडी टंकियो का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही पाईप बिछाने के लिए क्लीयर वाटर रॉ वाटर पाईप लाईन करीब 6 करोड की लागत से लाईन बिछाई जा चुकी है। डिस्ट्रऊीब्यूशन लाईन 3 करोड की लागत से जगतपुर, राई रोड, रेलवे स्टेशन रोड, भडोता रोड, एबी रोड आदी जगहो पर बिछाई जा चुकी है। सिंध नदी पर इन्टेक बैल करीब 52 लाख की लागत से 18 मीटर ऊंचीई पर निर्माण पूरा हो चुका है।
फिल्टर प्लॉंट स्थापित, ईटैक बैल तक आया पानी 
पेयजल योजना के लिए रो वाटर एवं क्लियर वाटर पंप 34.7 एलपीएस करीब 40 लाख रूपए, एचटी फीडर मेन लाईन इन्टेन और शोधन यंत्र 36 लाख रूपए से स्थापित करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही कार्य पूरा होते ही 64 लाख रूपए की लागत से हाऊस कनैक्शन का भी हो चुके है अब ईंटैक बैल से नगर की टंकियो तक पानी आना बाकी है। सिंध में पानी न होने के कारण फिल्टर प्लांट के पास चार निजी ट्यूबवेल कराए गए है। जिनके लिए बिजली कनैक्शन का कार्य भी आखरी पायदान पर है। फिलहाल जब तक सिंध में पानी नही आता तब तक बोरबैल से पानी की पूर्ती की जाएगी टेस्टिंग के बाद नगरवासियों को पानी सप्लाई कर दी जाएगी। हालांकि इस बार अच्छे जल स्तर के कारण से पहले तेज गर्मी के बीच नगरवासियों को ज्यादा जल संकट झेलना नही पडा है।
इनका कहना है।
पूर्व सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के आर्शिवाद से हमने सिंध परियोजना को कोलारस की जनता की परेशानी को देखते हुए स्वीकृत कराई थी। लोगो की दुआऐं मिली और सहयोग मिला हमें यह कार्य करने में कोई परेशानी नही आई। मेंने स्वयं ने कार्य की मोनिटरिंग की है। कुछ दिनो में कोलारस वासियो को हम फिल्टर पानी पिलाऐंगे भविष्य में पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।
रविन्द्र शिवहरे 
 नगर परिषद अध्यक्ष कोलारस

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म