शिक्षा सत्र नजदीक आते ही विद्यालय संचालको ने किया अभिभावको को लुभाने के लिए प्रचार प्रशार शुरू

दीपक बत्स कोलारस-- शिक्षा सत्र शुरू होने में अभी कुछ वांकि है परन्तु कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अचंलो में अभिभावको को अपने विद्यालयो में अपने बच्चो का एडमिशन करवाने के लिए प्रचार प्रसार स्कूल संचालको के द्वारा शुरू कर दिया है। विद्यालय संचालको के द्वारा शासकीय दीवारो, खम्बो से लेकर शासकीय कार्यालयो सहित प्राईवेट इमारतो पर रंग विरंगे पर्चे बैनर लगाना शुरू कर दिया है कोलारस नगर में प्रति वर्ष विद्यालय की संख्या बड जाती है। शिक्षा अधिनियम को एक तरफ रख कर विद्यालय संचालक कहीं खेल मैदान तो कहीं ड्रेस या फिर अच्छी सुविधाओ के नाम पर बच्चो के अभिभावको को वर्ष भर लूटते है। आज भी अधिकांश विद्यालय नियमो कायदो को एक तरफ रख कर संचालित हो रहे है। शिक्षा विभाग वर्ष भर इन विद्यालयो की जांच निरीक्षण तक नही करता है इसके बाबजूद भी विद्यालय कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलो में बेधडक होकर चल रहे है। अधिकांश प्राईवेट विद्यालय बिना मान्यता और एक ही मान्यता के सहारे दो-दो विद्यालय यहां पर संचालित हो रहे है। इस समय शिक्षा सत्र शुरू होने में कुछ दिन बचे है और विद्यालय संचालको के द्वारा कहीं आटो से तो कहीं मारूती बैनो से विद्यालय का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। नगर में गली गली में विद्यालय खुल गये है छात्रो को एडमिशन देने के बाद यह जमकर फीस के नाम पर अभिभावको को वर्षभर लूटतहै।
विद्यालय में मान्यता 8 वी तक और एडमिशन 12 वी तक के किये जा रहे है
कोलारस से लेकर ग्रामीण अंचलो में ऐसे विद्यालय में भी संचालित हो रहे है जिन पर मान्यता 8 वी तक मौजूद है परन्तु 12 वी तक के छात्रो का एडमिशन अधिक लाभ लेने के चक्कर में विद्यालय संचालको के द्वारा किये जा रहे है। जबकि विद्यालय में जाकर देखा जाये तो हाई सैकेन्ड्री तक के बच्चो को बैठने की सुविधा कहीं से कहीं तक की नजर नही आती है। अधिकांश विद्यालय संचालको के द्वारा वोर्ड परीक्षाओ के फार्म तक वाहर से भरा दिये जाते है और उनको पास की गारंटी देकर रूपया बसूल किया जाता है। कुल मिला कर यदि शिक्षा विभाग वारीकी से इन विद्यालयो की जांच पडताल करे तो अनेक विद्यालय लपेटे में आ सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म