महीनो बाद पुलिस ने कटटू बाहन पकडे



कोलारस- शिवपुरी में पदस्थ हुये नवागत एसपी राजेश चंदेल द्वारा कटटू वाहनो की सूचना कोलारस एसडीओपी को दी गई और कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा एवं थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सिकरवार की  सतर्कता के कारण आज महिनो बाद पडोरा हाईवे से निकलने बाले कटटू वाहन को पकडने में पुलिस ने सफलता हासिल की और आरोपियो को पकड कर पुलिस थाने लाया गया।  नये एसपी के आते ही पुलिस सक्रिय हो गई और बीते रोज कटटू वाहनो को पकड कर कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म