हार्दिक गुप्ता कोलारस- कोलारस अनुविभाग के ग्राम पडोरा सडक में विगत मंगलवार की रात करीब 12 से 1 के बीच चोरो ने एक बडी घटना को अंजाम दे दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाराम रावत निवासी ग्राम पडोरा सडक के घर में मंगलवार की रात चारो ने धावा बोल दिया जिसमें घर के पीछे से पाटोर पर चढकर चोर घर के अंदर पहुंचे और मकान में सो रहे लोगो के कमरो की कुंदी वाहर से लगा दी एवं रकम एवं नगदी रखा था उसका ताला तोड़कर एक लाख रुपये नगदी एवं 10 तौला सोना लेकर ले उड़े। राजाराम 100000 रुपये सरसों का भुगतान हुआ था जिसे सोमवार को बैंक से निकाल कर लाया था।
Tags
कोलारस