बैश्णो देवी से लोटे भक्तो का हुआ स्वागत



कोलारस- कोलारस नगर से विगत दिवस वाईक द्वारा बैश्णो देवी यात्रा के लिए गये भक्तो का रेला बुधवार की देर षाम कोलारस पहुंचा जहां जगह-जगह बैश्णोदेवी एवं अन्य देवी दर्षन करके लोटे भक्तो का स्वागत हुआ। इसी क्रम में भार्गव बगीचे पर समाज सेवी आनंद भार्गव एवं परिजनो द्वारा बैश्णोदेवी से लोटे करीब दो दर्जन भक्तगणो का पुश्प वर्शा कर, आतिषवाजी चला कर एवं मीठा खिला कर स्वागत किया गया। इसके बाद 8ः15 बजे बैश्णो देवी के भक्तो का रेला रामेष्वर धाम मंदिर पहुंचा जहां रेला का नेत्रत्व करने बाले मठाधीष मुकेष पाराषर सहित अनके साथ गये मुकेष षर्मा, संतोश षर्मा, संजय भार्गव, गगन पाराषर, राघव जोषी सहित करीब दो दर्जन माता के भक्तो के लोटने पर रामेष्वर धाम मंदिर प्रांगण में भव्य एवं जोषीला स्वागत रामेष्वरधाम पाराषर परिवार कोलारस द्वारा किया गया।  करीब 12 दिनो की तीन हजार किलो मीटर के आस-पास यात्रा के क्रम में माता बैश्णो देवी के अलावा अन्य कई षक्ति पीठो के दर्षन 12 दिनो के अंदर भक्तो द्वारा किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म