ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष.........

हरीश भार्गव - हार्दिक गुप्ता (हैप्पी) 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी मे सियासी खींचतान के बाद खबर दिल्ली से निकल कर आ रही है कि  सिंधिया मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे अंचल धारा दिल्ली कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस का  अध्यक्ष बनाया जाएगा इसकी औपचारिक घोषणा कभी भी हो सकती है मध्यप्रदेश में  सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेसियों द्वारा इस्तीफों का दौर शुरू हो गया था एक के बाद एक इस्तीफे सामने आ रहे थे सोनिया गांधी द्वारा सिंधिया को  महाराष्ट्र की कमान सौंपने के साथ ही इमरती देवी का बड़ा बयान सामने आया सिंधिया को मध्यप्रदेश छोड़कर महाराष्ट्र की कमान  सौंपने से सिंधिया खेमे के मंत्री एवं ग्वालियर चंबल संभाग के कांग्रेस नेता नाराज होने लगे एवं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के ऐलान से पहले ही तकरार बढ़ने लगी । एक तरफ बैठकों का दौर जारी हुआ, तो दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक उन्हें प्रदेशाध्यक्ष न बनाए जाने पर पार्टी छोड़ने तक की धमकी देने मे लगे हुए है। राज्य के वर्तमान अध्यक्ष और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर नए अध्यक्ष के लिए अपनी राय जाहिर की। वहीं सिंधिया समर्थक खुलकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। सिंधिया समर्थकों ने यहां  कांग्रेस नेताओ द्वारा प्रदर्शन कर अपने नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की मांग मे जुटे हुए है एवं सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष न बनाए जाने पर पार्टी को खमियाजा भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कार्यकर्ताओं द्वारा कही जा रही है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी । राज्य के नए अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में कवायद का दौर सिंधिया के बनते ही समाप्त होने वाला है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म