कोलारस -नेशनल मेडीकल काउंसिल विल केखिलाफ पहले दिन इमरजेन्सी मरीजो को देखकर चिकित्सकों ने अपना विरोध् प्रकट किया लेकिन आज दूसरे दिन सामुदायिक स्वा० केद्र की ओ०पी0डी0 सुवह से शाम चार बजे तक चलती रही जिसमे वीएमओ डॉश्रीमति अल्का त्रिवेदी ,डॉ विवेक शर्मा ,डॉ आंनद जैन ,होमोंपेथी के डॉ रामकुमार गुप्ता 'डॉ श्रीमती संध्या जैन 'डॉ श्रीमतीरेश्मी यादव सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात रहे । यह जानकारी विधान सभा प्रवक्ता ओ०पी० भार्गव ने दी । भार्गव ग्रामीण क्षेत्र की समस्या को देखते हुये स्वा० केन्द्र पहुंचे ।भार्गव ने वताया कि चिकित्सको के विरोध का कारण मेडीकल स्टूडेट कोप्रेकिटस करने के लिऐ पुनः परीक्षा देनी होगी जबकि पैरामेडीकल स्टाफ ,नर्सिग स्टाफ और कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के लिऐ छै माह के ब्रिज कोर्स के माध्यम से एलोपैथी की प्रैकिटस की अनुमति दी जा रही है जो चिकित्सको के हित मे गलत है । चिकित्सको ने मरीजो को तेज उमश एव वर्षात के मौसमके देखते विरोध करते हुये ओपीडी में मरीजों को देखें ।
Tags
कोलारस