कुशवाह समाज द्वारा ठाकुर बाबा की प्रतिमा की गई स्थापित’


कोलारस -  नगर के वार्ड क्रमांक 12 राजापुरा में विगत दिवस श्री ठाकुर बाबा की प्रतिमा का आचार्य श्री माधव प्रसाद शास्त्री ने विधि विधान पूजा अर्चना के साथ मूर्ति का स्थापन किया ।
 यह प्रतिमा का स्थापन कुशवाह समाज के लोगों द्वारा  दिया गया इस प्रतिमा स्थापन में कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त किया और अपना सहयोग प्रदान किया । इस अवसर पर  दीपक भार्गव, विजय कुशवाह, शिवराज कुशवाह, रमेश कुशवाह, मनोज कुशवाह ,छोटू कुशवाह,  मदिंर के सदस्य आदि और  समस्त कुशवाह समाज के लोग शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म