विशोक व्यास कोलारस-लुकवासा चौकी प्रभारी रामेश्वर शर्मा ने हायर सेकंडरी स्कूल में पहुचकर दी समझाइस की आब 100 के बाद 112 डायल नंम्बर चालू होने बाला है अगर आपको कोई भी समस्या है तो तत्काल 112 नंम्बर लगाये अगर आपके आस पड़ोस में कोई नशा करता हो या परेशान करता हो तो तुरंत 100 डायल करो या मुझे फोन लगाओ हम तुरन्त पहुचंगे। चौकी प्रभारी ने कहा कि पढने बाले छात्र-छात्राओं का लक्ष्य जरूर होना चाहिए की पढ़ने के बाद कौन क्या बनेगा आजकल किडनी चोर की अफवाह है फैल रही है अगर आपको कोई डराता है कुछ खाने को देता है तो आप उसे ना खाएं यह सब अफवाह है अगर ऐसी कोई बात हो तो हमें बताएं इस मौके पर ,हायर सकेंडरी स्कूल के प्रचार्य आरपी जाटव,सुरेंद्र राय, बलराम, प्रदीप ,महेश रघुवंशी, बेद प्रकाश रघुवंशी शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। चैकी प्रभारी की समझाईष के बाद छात्र-छात्राओ ने कहा कोई भी गलत काम होगा तो हम आपको जरूर फोन लगाएंगे एवं अपने भविश्य के बारे बारे में भी छात्र-छात्राओ द्वारा चैकी प्रभारी से किसी ने कहा हम पुलिस बनेंगे तो किसी ने कहा हम डॉक्टर।
Tags
कोलारस