आगामी नवंबर महीने में प्रस्तावित झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और विपक्षी बीजेपी (Bjp) में घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस ने जहां अपने 4 मंत्रियों और नौ विधायकों को उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी है, वहीं बीजेपी ने तीन सांसदों और 12 विधायकों को चुनाव जिताने का जिम्मा सौंपा है. बीजेपी हर बूथ पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने की भी तैयारी में है. उम्मीद की जा रही है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में चुनाव घोषित हो सकते हैं.
झाबुआ उपचुनाव की तैयारियां शुरू
झाबुआ उपचुनाव के लिए भले ही चुनाव आयोग ने तारीख घोषित न की हो लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों ही दलों ने अपने वर्तमान और पूर्व विधायकों, सांसदों को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंप दी है. बीजेपी ने दो सांसदों समेत 12 विधायकों की ड्यूटी उपचुनाव में लगा दी है. इनमें इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला और उषा ठाकुर भी शामिल हैं. वहीं सांसदों में इंदौर के शंकर लालवानी, झाबुआ के जीएस डामोर और धार के छतर सिंह दरबार के अलावा पूर्व सांसद और विधायकों को भी अलग अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है
Tags
मध्यप्रदेश