अग्रसेन जयंती उत्सव पर तीन दिन चले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ समापन


आज मनेगी महाराजा अग्रसेन जयंती नगर में निकलेगा निकलेगा चल समारोह 

कोलारस-नगर के अग्रवाल धर्मशाल में आज महाराज अग्रसेन जयंती बडे ही धूमधाम से मनाई जाएगी नगर के मुख्यमार्गों से निकलेगा चल समारोह तैयार पूर्ण जयंती से पहले अग्रवाल महिला मंडल द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनका समापन हुआ तीसरे दिन सर्व प्रथम महाराज अग्रसेन जी की तस्वीर पर महिला मंडल अध्यक्ष सरोज गोयल एवं मडल सदस्यों ने  पुष्प माला पहनाकर एवं आरती गाकर कार्यक्रम की संस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूवात की गई जिसमें मटकी फोड प्रतियोगिया आयोजित की गई जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने भाग लिया आँखों पर पट्टी बांधकर डंडे से मटकी फोडना था
फूलवती बनाओ प्रतियोगिता-यह प्रतियोगिता  50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए थी जिसमे 6 महिलाओं ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता में तीस मिनिट में ज्यादा से ज्यादा फूलवती बनाना थी इनमें सबसे ज्यादा फूलवती मुन्नी बंसल ने 30 मिनिट में 104 बत्ती बनाई जिन्हें प्रथम पुरस्कार दिया गया प्रेमलता गुप्ता ने 102 फूलवती बनाई आशा बिंदल ने 100 बनाई सभी प्रतिभागियो को महिला मंडल की तरफ से दिया गया सबसे अच्छी बात इस फुलबती बनाओ प्रतियोगिता में यह थी बहुओं ने अपनी सासु मां को गिफ्ट दिया और सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया इस कार्य्रकम को देखकर सांस इतनी खुश थी मंच से बोली पहली बार मंच पर आकर अच्छा लगा ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए आजकल सुनने को मिलता है की सास बहू का झगडा हुआ यह कम होंगे बहुओं ने सासों को गिफ्ट देकर आशीर्वाद प्राप्त किया अंब्रेला प्रतियोगिता में महिला युवती छाता सजाओ प्रतियोगिता थी कोई फूलों से  फूल पत्तियों से गोटा से छाता सजाकर लाई थी 
गुपचुप फनी प्रतियोगिता-एक प्लेट में 6 पानी टिक्की भरकर रखी गई थी कम से कम सेकेंड में पूरी 6 टिक्की पीना था इस प्रतियोगिया मे लगभग 25 युवती व महिलाओं ने भाग लिया सिर्फ दो महिलाओं ने 6 टिक्की पी जिसमे प्रथम स्थान कार्तिक जैन को मिला 25 सेकेंड में 6 टिक्की पी सेकेंड आरती अग्रवाल जिन्होंने 27 सेकेंड में 6 टिक्की पी थी 
नोक-झोक वाद विवाद प्रतियोगिता
दहेज प्रथा के ऊपर वाद विवाद हुआ इसमे दो महिलाओं ने भाग लिया जो दहेज के ऊपर बताया गया सास बोली बहु से खाना बना लो बहु बोली सास से आप बना लो में खालूंगी पिताजी से दहेज की बात हुई थी खाना बनाने की नही स्वछता अभियान के तहत संदेश देते हुए पडोसन ने घर के बाहर फेखा कचरा तो गया वाद विवाद देवरानी जिठानी का वाद विवाद हुआ ड्राइंग प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक बच्चों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों को महिला मंडल द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए तीन दिन तक चले सांकृतिक कार्यक्रमो का समापन । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म