
मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने 14 साल पहले करवा चौथ के दिन अपनी मौत की भविष्यवाणी की थी. स्थानीय मीडिया की सुर्खियां बनी यह खबर दिल्ली तक पहुंची और खबरिया चैनलों की ओबी वैन का रूख प्रदेश के एक छोटे से जिले बैतूल की ओर हो गया था.
उस व्यक्ति की भविष्यवाणी गलत रही थी. अपनी मौत की तिथि की भविष्यवाणी कर चर्चा में आए उस व्यक्ति का शुक्रवार की रात निधन हो गया. बात हो रही है बैतूल जिले के सेहरा गांव निवासी कुंजीलाल मालवीय की, जिन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
गौरतलब है कि कुंजीलाल ने 14 साल पहले 2005 में करवा चौथ के दिन अपनी मौत की भविष्यवाणी कर देश भर में सुर्खियां बटोरी थीं. स्थानीय अखबारों से होते हुए जब मौत की भविष्यवाणी की खबर दिल्ली तक पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया था.
सेहरा में लग गया था मीडिया का जमावड़ा
कुंजीलाल की इस भविष्यवाणी के बाद चर्चा में आए सेहरा में मीडिया का जमावड़ा लग गया था. देश भर में बहस छिड़ गई थी कि कुंजीलाल की भविष्यवाणी सच होगी या गलत. हालांकि कुंजीलाल मालवीय की भविष्यवाणी झूठी निकली थी. इस घटनाक्रम पर बाद में एक फिल्म का भी निर्माण हुआ था.
इस फिल्म की कहनी को खुद पर होने का दावा
2010 में आई 'पीपली लाइव' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई था. वहीं इस कहानी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे. बैतूल जिले के सेहरा गांव के निवासी कुंजीलाल ने फिल्म की कहानी खुद पर आधारित होने का दावा किया था. कुंजीलाल ने 'पीपली लाइव' के निर्माता आमिर खान को एक नोटिस भेजकर फिल्म के कॉपीराइट का करार करने को कहा था. इसके तहत उन्होंने फिल्म से हो रही इनकम में 50 प्रतिशत रॉयल्टी की मांग की थी.
शुक्रवार रात ली अंतिम सांस
2005 में अपनी मौत की भविष्यवाणी करने वाले कुंजीलाल मालवीय ने शुक्रवार की देर रात अंतिम सांस ली. मौत की भविष्यवाणी के 14 साल बाद कुंजीलाल मालवीय का निधन हुआ.
Tags
मध्यप्रदेश