भोपाल में दिवाली पर बिक रहा 'मोदी नमकीन', दुकानदार ने बताया क्यों दिया नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. अब इसी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भोपाल के एक नमकीन व्यापारी ने दुकान में मोदी नमकीन बेचना शुरू किया है.
चर्चा का विषय बनी 'मोदी नमकीन'
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नमकीन की दुकान इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है. न्यू मार्केट इलाके की एक नमकीन दुकान में लोग अब पीएम मोदी के नाम का स्वाद भी ले सकेंगे, क्योंकि धनतेरस पर भोपाल की इस दुकान में बिक रहा है 'मोदी नमकीन'.
img-20191025-wa0025_102519110022.jpg
दुकानदार ने खट्टा-मीठा नमकीन का नाम मोदी मिक्स और तीखे नमकीन का नाम इनकम टैक्स मिक्स रखा है. नमकीन का नाम मोदी मिक्स रखने के पीछे दुकानदार अभिषेक का तर्क है कि मोदी के फैसले कभी खट्टे होते हैं तो कभी नमकीन इसलिए इस बार उन्होंने खट्टे-मीठे मिक्सचर को 'मोदी मिक्स' नाम दिया है.
सर्जिकल स्ट्राइक-पाक से जुड़ी ये नमकीन
दुकानदार अभिषेक के मुताबिक सर्जिकल स्ट्राइक हिंदुस्तानियों के लिये मीठा अनुभव था लेकिन पाकिस्तान के दांत खट्टे हो गए थे. उसी तरह नोटबन्दी ने हमें खट्टा अनुभव दिया, इसलिए ऐसे खट्टे-मीठे अनुभव के मद्देनजर हमने इस नमकीन को मोदी मिक्स नाम दिया है.
इसी तरह इनकम टैक्स के नाम से लोगों के पसीने छूट जाते हैं इसलिए तीखे नमकीन को इनकम टैक्स नाम दिया है. अभिषेक के मुताबिक अगर मोदी नमकीन को सफलता मिलती है तो वो दूसरे नमकीन के नाम भी मोदी के नाम पर रखेंगे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म