
महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताने के बाद बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत की है. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता आज भी साध्वी के बयान के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन करेंगे.
प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को संसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा संसद में जिस प्रकार देश भक्त बताया गया है, वह गलत है. हम प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए इंदौर कोतवाली पहुंचे थे, लेकिन पुलिस टालमटोल करने लगी.
Madhya Pradesh: A complaint has been registered by Congress workers at Central Kotwali Police Station, Indore against BJP MP Pragya Thakur for her reported reference to Nathuram Godse as 'deshbhakt' in Lok Sabha on November 26. (28.11)
84 people are talking about this
कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता
कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन काल में मामूली बातों पर भी मामला दर्ज कर लिया जाता था, लेकिन हमारी शिकायत पर पुलिस सिर्फ आश्वासन देती रही. पुलिस के इस रवैये से नाराज कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए थे.
विरोध बढ़ने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
बाद में मामला बढ़ता देख पुलिस ने जांच का आश्वासन देते हुए शिकायत को ले लिया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना खत्म कराया. देर रात पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, साफ नहीं है कि पुलिस ने किन धाराओं में केस दर्ज किया है.
Tags
मध्यप्रदेश
