15 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा रही और कांग्रेस के स्थानीय नेता की शिकायत पर ग्वालियर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस तभी से इन कार्यकर्ताओं की तलाश कर रही थी। खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गोडसे की पूजा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कथित तौर पर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। अब वह कह रही हैं कि उन्होंने नाथूराम को देशभक्त नहीं कहा है। उनके इस कथित बयान पर अभी विवाद थमा नहीं है। इस बीच ग्वालियर में गोडसे की पूजा करने वाले दो हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, गिरफ्तारी का विरोध कहीं पर नहीं हुआ है।
Tags
ग्वालियर