कोलारस के ग्राम बिजरौनी के तालाब में डुवने से दो बच्चों की मोैत


देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास के ग्राम बिजरौनी में दोपहर भैंसों को पानी देने गए दो बच्चे अरविंद  कुशवाह उम्र 10 बर्ष, छोटू कुशवाह उम्र 8 वर्ष पिता मनोज कुशवाह साठे की नदी पर पानी देने गए थे भैंसे गहरे पानी में चली गई तो उन्हें निकालने अंदर चले गए बच्चे चिल्लाए तो ग्रामीण पहुंचे जब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया मोटर साईकिल से अस्पताल पहुँचे परिजन,शवो पर अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम को ले जाते समय कपडा नही डाला गया था जब इस बारे में बीएमओ एच.व्ही. शर्मा उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए ऐसे ही ले जाया जाता जाता है अभी हाल ही में व्यवस्था हुई जाती है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म