हरीश भार्गव,शीलकुमार यादव कोलारस - कोलारस परगने में भाजपा के पांच मण्डल अध्यक्षों में से पांचों मण्डल अध्यक्षों के नाम फायनल हो चुके है। किन्तु शिवपुरी विधानसभा के मण्डल अध्यक्षों की रायसुमारी सोमवार को पुन: होने के कारण शिवपुरी जिले के सभी मण्डल अध्यक्षों की घोषणा भाजपा संगठन के अनुसार मंगलवार को की जा सकती है। बैसे तो हमारे द्वारा कोलारस परगने के पांचों मण्डल अध्यक्षों के नाम तीन दिन पूर्व घोषित कर दिये गये थे। फिर भी पांचों मण्डल अध्यक्षों की घोषणा न होने के कारण कहीं-कहीं बदलाव के संकेत मिल रहे है। संगठन द्वारा भेजे गये तीन-तीन नामों के पैनल में जो नाम भेजे गये थे उनमें कोलारस से शिखर धाकड, प्रदीप धाकड, गुरूप्रीत सिंह चीमा, बदरवास से चन्द्रपाल सिंह यादव अलावदी, कल्याण सिंह यादव वांसखेडा, अपतार सिंह यादव बारौद, लुकवासा से ब्रजेन्द्र रघुवंशी, विशोक व्यास, मनोज रघुवंशी, रन्नौद से अवध बोहरे, सुरेन्द्र लोधी, हेमपाल सिंह दांगी, खरई से कुवेर रावत, किशनसिंह रावत, शिवकुमार चौहान के नाम भाजपा संगठन द्वारा पैनल के रूप में भेजे गये जिनमें से पहले नम्बर पर जिन कार्यकर्ताओं के नाम भेजे गये उनको मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने का संकेत भाजपा संगठन की ओर से दिये गये जिन्हें हमारे द्वारा सबसे पहले, सबसे तेज, सबके लिये जानकारी उपलब्ध कराई गई।
Tags
कोलारस