
कोलारस - कोलारस के मानीपुरा हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम दो दिवसीय खेल जैसे कबड्डी, खो खो, स्लो साइकिल रेस, वॉलीबॉल, दौड आदि खेल खिलाये गये। जिसमें प्रथम व द्वितीय और तृतीय इनाम व शील्ड एवं खिलाडिय़ों की ड्रेस प्रदान की गई। उस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंगल सिंह कुशवाहा पूर्व पार्षद अध्यक्षता जिला समन्वय नेहरू युवा केंद्र के जयंत सर द्वारा किया गया विशेष अतिथि मे राम सडैया विधायक प्रतिनिधि। भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़। संदीप पारीक शिक्षक। महबूब खान पीटीआई नेहरू युवा केंद्र से राजेश विजयवर्गीय और कार्यक्रम का संचालन कल्याण राजावत ने किया इस कार्यक्रम में उपस्थित रोहित वैष्णव, बृजेश कुशवाह, कैलाश लोधी, राजू कुशवाहा, सुप्रिया भार्गव, सोनू सेन, दीपक लोधी, वीरेंद्र रावत , अनिल लोधी, दीपक, सहित अनेक खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
Tags
कोलारस