शिवहरे के नेत्रत्व में सरपंचों का कार्यकाल बढाने के संबंध में सौपा ज्ञापन


कोलारस-कोलारस के जिला शिवपुरी में 27 फरवरी को प्रदेश सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को पंच सरपंच का कार्यकाल बढाये जाने एवं आचार संहिता तक निर्माण कार्य करने के लिये सौपा ज्ञापन। ज्ञापन सरपंचों के कार्यकाल को बढाने के लिये एवं आचार संहिता तक निर्माण कार्य सरपंच द्वारा किये जाना । ज्ञापन में लिखा गया। कि प्रदेश प्रभारी बाबरिया व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष भोपाल में त्रिस्तरीय पंचायत राज संगठन व सरपंच संघ की बैठक में विधानसभा चुनाव से तीन माह पहले आपके द्वारा हमारे 6 माह का कार्यकाल बढाने का आश्वासन दिया गया हम सरपंचों के हितों के लिये कई बचन आपके द्वारा बचन पत्र में दिये गये थे व सरकार के मंत्रीगणों व कर्ताधर्ताओं के समक्ष हमारी परेशानी कई बार बताई गई मगर वर्तमान में आपकी सरकार सारी बातें शायद भूल गई क्योंकि हमारे द्वारा पूर्व में हमारे द्वारा आपकी सरकार बनाने में हम सरपंचों की मुख्य भुमिका रही है। भाजपा सरकार ने हजारों लोगो को सेन्ट्रल जेल भोपाल तक पहुंचाया था। कई कट्टर कांग्रेसी मानसिकता से सरपंचों पर फर्जी धारा 40 की कार्यवाही हुई थी। 2 वर्ष तो नए नियम कानून व ऑनलाइन सिस्टम के आने से समझने में हमारा कार्यकाल तो 50 प्रतिशत खराब हो गया मगर हमको आपसे उम्मीद थी कि आप हमारे वारे में सोचेगें। विना सरपंचों के ग्राम पंचायत चलना असम्भव है। क्योंकि रोजगार गारंटी सिर्फ जनप्रतिनिधि ही चला सकते है। सरपंच है। जो दुख बीमारी में लोगो की मदद कर सकता है। सारे प्रदेश के 23000 सरपंच आपसे अनुरोध करते है। कि वर्तमान सरपंचों को आचार संहिता लगने तक कार्यपूर्ण करने का समय दिया जाये। उन्हीं को पद पर या निर्माण समिति के अध्यक्ष के तौर पर निर्माण करने का अधिकार दिया जाये। क्योंकि वर्ष 1999-2000 में चुनाव टल गया थे। जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा 3 माह के लिए वर्तमान सरपंचों का कार्यकाल बढाया गया था। हम पंच सरपंच महासंघ मध्यप्रदेश के समस्त कार्यकर्ता एवं वर्तमान सरपंचों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है। ज्ञापन देते समय जिला शिवपुरी के समस्त ग्राम पंचायतों से सरपंच मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म