कोलारस- सोमवार की सुबह लॉकडाउन के 9 वे दिन कटनी के करीब दो दर्जन मजदूर जोकि जयपुर में मजदूरी करते थे। जिन्हें लॉक डाउन के बाद जयपुर के फैक्ट्री मालिक द्वारा घर जाने के लिये वोला उक्त करीब एक सैंकडा मजदूर 26 मार्च को काम बंद हो जाने के बाद साधन न मिलने के कारण जयपुर से पैदल धक्का खाते हुये सोमवार की सुबह कोलारस के मानीपूरा स्थित श्री केशव गुरू के बाडे प्रेस के मुख्य कार्यालय से गुजरते हुये दिखाई दिये उन्हें रोककर स्नान,चाय,भोजन की व्यवस्था भाजपा नेता राम सडैया एवं चंचल पाराशर द्वारा की गई। जिनकी जानकारी कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा को मिलते ही उन्होंने कोलारस थाना प्रभारी सतीश चौहान से मजदूरो को कोलारस से शिवपुरी जिले की सीमा तक बस की व्यवस्था करने की बात कही जिसके बाद कोलारस थाना प्रभारी के निर्देश पर रामेश्वर धाम मंदिर के व्यवस्थापक चंचल पाराशर द्वारा बस एवं भोजन के पैकेट की व्यवस्था कराकर कटनी जिले के करीब दो दर्जन मजदूरों को बस में साबार कर शिवपुरी जिले की सीमा तक भेज कर उन्हें कोलारस पुलिस के प्रधान आरक्षक व्रजेश दुवे एवं अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से अमोला से दूसरे बाहन में बैठाकर कटनी के लिये रबाना कराया। उक्त दो दर्जन मजदूर जिनकी हालत काफी खराव थी। उनकी मदद में विशेष योगदान करने वाले कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, कोलारस थाना प्रभारी सतीश चौहान, रामेश्वर धाम बस सर्विश के व्यवस्थापक चंचल पाराशर, विधायक प्रतिनिधि राम सडैया, राजेश हार्डव्रेयर एवं स्ट्रोन के संचालक राजेश मित्तल, यादव महासभा के अध्यक्ष किशन यादव, पत्रकार दीपक वत्स, पत्रकार अंकेश कुशवाह, पायलेट सौरभ शर्मा द्वारा कोरोना जैसी महामारी के बीच कोलारस तक आये करीब दो दर्जन से भी अधिक मजदूरों की मदद कर उन्हें कोलारस से बस द्वारा रबाना करने में मदद की सभी का ह्रदय से पत्रकार हरीश भार्गव ने धन्यावद दिया है।
Tags
कोलारस