कोलारस-कोलारस नगर की रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एसडीएम आशीष तिवारी द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों को 200रू. से भी ज्यादा राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई। रेड क्रोस सोसायटी सचिव बी.के.गोयल द्वारा सूचना दी गयी की जो भी गरीब ब्यक्ति या जरूरतमंद ब्यक्ति हो उसे रेडक्रोस सोसायटी राशन उपलब्ध करायगी जरूरतमंद ब्यक्ति इन सम्पर्क कर सकता है। कोलारस एसडीएम आशीष तिवारी 8290018223, सचिव बी.के.गोयल 9425489815 सहित रेड क्रॉस सोसायटी कोलारस कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। इसके कारण लोग अपने घरो से नहीं निकल पा रहे है। जिससे आर्थिक व्यवस्था डगमागा गई है। और लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसी बीच रेड क्रॉस सोसायटी कोलारस सभी जरूरत मंदों के लिये राशन मुहिया कराने का कार्य कर रही है।
Tags
कोलारस