शिवपुरी में राशन माफिया का खेल शुरू, जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा कंट्रोल की दुकानों पर गेहूं और चावल



शिवपुरी में राशन माफिया का खेल शुरू, जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा कंट्रोल की दुकानों पर गेहूं और चावल

- कोरोना वायरस के बीच गरीबों को मिलना है तीन महीने का एडवांस राशन, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान


शिवपुरी, 31 मार्च (हि.स.)। शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस के संकट के बीच अब गरीब और जरूरतमंद परिवारों को कंट्रोल की दुकानों से राशन नहीं मिल रहा है जबकि मध्य प्रदेश सरकार ने 3 महीने का राशन एडवांस में देने की घोषणा कर रखी है। इस घोषणा के बाद भी गरीब जनता को कंट्रोल की दुकानों पर राशन नहीं मिल रहा है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जब कंट्रोल की दुकान चलाने वाले रसद माफिया गरीबों को राशन नहीं दे रहे हैं।

मंगलवार को भी वार्ड 39 करौंदी कॉलोनी की कई आदिवासी महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पर शिकायत करने आई कि इस वार्ड का कंट्रोल की दुकान चलाने वाला संचालक उन्हें राशन नहीं दे रहा है, जबकि इन आदिवासी महिलाओं के पास पीले राशन कार्ड है और वह खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता की श्रेणी में आतीं हैं, इसके बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। दूसरे क्षेत्रों से भी जिला प्रशासन के पास लगातार कई शिकायतें आ रही है, इसके बाद भी रसद माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिले में स्थिति यह है कि 3 महीने का जो एडवांस राशन कंट्रोल संचालनकर्ताओं को मिला है 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म