पंजाब में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

पंजाब में बढ़ा लॉकडाउन (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, 4 घंटे मिलेगी छूट

कोरोना का कहर जारी (फाइल फोटो- पीटीआई)

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य में लॉकडाउन 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होना है, लेकिन पंजाब में ये अगले दो हफ्ते और लागू रहेगा. हालांकि इस दौरान सुबह 7 से 11 बजे (4 घंटे) तक छूट दी गई है, ताकि उद्योग/ काम शुरू किए जा सकें.
सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दो हफ्ते और राज्य में लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन में सुबह 7 से 11 बजे तक छूट रहेगी. आर्थिक और विकास के मसले पर आगे राहत की घोषणा की जा सकती है.इससे पहले सीएम ने विधायकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए की. इस बैठक में कोरोना से उभरने के लिए बनाई गई एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी. एक्सपर्ट कमेटी ने सिफारिश की थी कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी एरिया में सभी उद्योग, दुकानें व व्यापारिक संस्थान खोल देने चाहिए.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म