भोपाल - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहां है कि प्रदेश के वकीलों को लॉक डाउन के दौरान स्थितियों को समझते हुए आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया गया है । मुख्यमंत्री के अनुसार जरूरतमंद वकीलों को सहायता राशि के रूप में 5000 रु. दिया जाएगा ।
समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए समर्पित हैं ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश के वकीलों को संबोधित करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि समाज के हार वर्ग जो विशेष रूप से इस संक्रमण काल में मजबूर हैं एवं आर्थिक रूप से कमजोर हैं , हम उनकी सहायता के लिए दृढ़ संकल्पित हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंद अधिवक्ताओं को हम 5000 रु. की सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं । निश्चित रूप से हम सभी को सामूहिक रूप से इस महामारी से लड़ाई लड़ना है।
Tags
भोपाल