कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम मोहराई में अपनी भतीजी को बचाने के प्रयास में चाचा की जान चली गई है। सूचना मिलते ही मौके पर गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। पुलिस के अनुसार बुंदेलसिंह (19) पुत्र गुलाबसिंह जाटव निवासी मोहराई की करंट लगने से सोमवार की सुबह 8 बजे मौत हो गई। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि भतीजी अंशु जाटव खेल रही थी। तभी हवा से खुले तार हिलते देख भतीजी को बचाने के लिए बुंदेलसिंह दौड़ा और तारों में उलझ गया जिससें उसकी मृत्यु हो गई। भतीजी को बच गई, लेकिन बुंदेलसिंह के गर्दन में तार आकर चिपक गया। करीब 15 मिनट तक चिपके रहने से बुंदेलसिंह की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले किया।
Tags
कोलारस