कोलारस - शिवपुरी जिले में बीते एक माह के अंदर कोरोना संक्रमण मरीज न निकलने के कारण सरकार द्वारा तय किये गये जॉन में शिवपुरी ऑरेन्ज से निकलकर ग्रीन जॉन में शामिल हो गया है। शिवपुरी जिले के ग्रीन जॉन में आने से आगामी 4 मई से शिवपुरी सम्पूर्ण जिले के बाजार खुलने के आसार नजर आने लगे है। जिस प्रकार बीते एक माह के अंदर शिवपुरी जिले में कोरोना पॉजिटिव के मरीज नहीं निकले है। और यही आंकड़ा 3 मई तक रहा तो केन्द्र सरकार की योजना के तहत प्रदेश सरकार शिवपुरी कलेक्टर को शिवपुरी सम्पूर्ण जिले में लॉक डाउन 4 मई से समाप्त कर शिवपुरी जिले भर के बाजार एवं शासकीय, निजी कार्यालयों से लेकर उद्ययोगों को खोलने की अनुमति प्रदेश सरकार के आदेश मिलने पर शिवपुरी कलेक्टर जारी कर सकतीं है। हवाई यात्रा,रेल यात्रा प्रारम्भ करने का निर्णय केन्द्र सरकार द्वारा लिया जायेगा। किन्तु प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या स्थिर होने पर प्रदेश सरकार राज्य यानि की जिलों के अंदर बस यात्री सेवा जारी करने का आदेश प्रदेश सरकार द्वारा लिया जायेगा। कुल मिलाकर शिवपुरी जिले सहित चम्बल संभाग के दतिया एवं भिण्ड के भी ग्रीन जॉन में शामिल होने से आगामी 4 मई से बाजार, शासकीय एवं निजी कार्यालय तथा भीड जमा न होने वाले लघु उद्योगों को इन जिलों में खोलने का आदेश प्रदेश सरकार द्वारा लिया जा सकता है। वशर्तें इन जिलों में आगामी 3 मई तक कोरोना पॉजिटिव मरीज आशोकनगर जिले के ईसागढ़ की तरह अचानक सामने न आ जायें । मध्य प्रदेश में जब कोराना वायरस ने एंट्री की तो शिवपुरी वो दूसरा जिला था। जहां दो कोरोना पॉजीटिव मिले। इसके बाद उन दोनों का इलाज होने के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेज दिया साथ ही पिछले एक माह से कोई भी पॉजीटिव केस नहीं आया जिसके चलते शिवपुरी जिले और भिण्ड व दतिया को ग्रीन जोन में शामिल कर लिया गया है। आमजन को यह उम्मीद थी कि ग्रीन जोन में आने के बाद लॉकडाउन में काफी हद तक रियायत मिलेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जिला प्रशासन अभी तक यह तय नहीं कर पाया कि सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खुलवाया जाए ताकि लोगों को किसी भी जरूरी चीज के लिए परेशान न होना पड़े।
शिवपुरी में महत्वपूर्ण सामग्री की दुकानें अभी तक नहीं खुली
शिवपुरी में अभी किराना, मेडीकल, इलेक्ट्रिकल्स, सेनेट्री, बेकरी-ब्रेड के अलावा मोबाइल रीचार्जिंग की दुकानें खोलने की छूट दी गई जबकि कपड़े, जूते-चप्पल सहित अन्य कई महत्वपूर्ण सामग्री की दुकानें अभी तक नहीं खुल सकीं।
Tags
कोलारस