सिंध नदी में नहाने गई दो सगी बहनों में से एक की डूबकर मौत, दूसरी बाल-बाल बची

Nadi Me Dubkar Yuvak Ki Maut - परैया नदी में डूबने ...
कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के ग्राम पचावली के पास स्थित सिंध नदी में नहाते समय 2 बालिका डूब गई। वहां पर मौजूद एक युवक ने एक बालिका को किसी तरह बचा लिया। लेकिन दूसरी लडक़ी की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के डेढ़ घंटे बाद लुकवासा चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया। जानकारी के अनुसार सिंध  नदी में डूबी युवतियों की जानकारी इस प्रकार प्रीति आदिवासी (11) पुत्र रामलाल आदिवासी और रामसखी (12) पुत्री शंभू आदिवासी दोनों बहनें है। जो नहाने के लिए सिंध नदी में गई थीं। नहाते समय दोनों बहनें गहरे पानी में चली गई और डूबने लगीं। बच्चियों को डूबते देख रंजीत आदिवासी दौडक़र आया और रामसखी आदिवासी को किसी तरह नदी से बाहर निकाल लाया। लेकिन प्रीति आदिवासी नदी में डूब गई। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। सूचना पर लुकवासा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामवासियों की मदद से शाम करीब 4:30 बजे मृतिका प्रीति आदिवासी का शव नदी से बाहर निकलवाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म