बदरवास में थाना प्रभारी ने सोशल डिस्टेंश का पालन कराने के लिये बदरवास की दुकान को बनाया मॉडल


कोलारस-बदरवास- शिवपुरी जिला कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा आदेशित किया गया है। कि  शिवपुरी जिले में दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक एयरकंडीशनर, कूलर, पंखा और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स की दुकानों को खोलने के आदेश, आगामी आदेश तक   दिये गये है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास द्वारा उक्त आदेश के पालन में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए। इलेक्ट्रिकल्स की दुकान को आदर्श दुकान के रूप में प्रस्तुत कराया गया है, इसके माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सामान लेते वक्त सावधानियां बरतने के बारे में बताया गया है। उक्त दुकान पर ग्राहक और दुकानदार के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु पर्याप्त दूरी रखने के लिए लोहे का फ्रेम बनाया गया है जिसके अंदर कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है। उक्त फ्रेम पर एक प्लेटफार्म बना है जिस पर ग्राहक पैसे रख कर अपना सामान ले जा सकता है। सोशल डिस्टेंस बनाए रखने हेतु फ्रेम के बाहर भी पर्याप्त दूरी पर गोले बनाए गए हैं जिन में खड़े होकर व्यक्ति अपनी बारी का इंतजार करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। साथ ही साथ दुकान पर सैनिटाइजेशन हेतु सैनिटाइजर रखा गया है उक्त तरकीब का उपयोग कर पूरे बदरवास क्षेत्र में यह दुकान सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन हेतु पर्याप्त उदाहरण पेश कर रही है। थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक मनीष शर्मा की इस पहल को बदरवास के लोगों एवं अन्य इलेक्ट्रिकल्स व्यापारियों द्वारा काफी सराहा गया तथा अन्य इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों द्वारा भी उक्त मॉडल को अपनाकर अपनी दुकानें खोलने का निर्णय लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म