कोरोना पाॅजिटिव महिला का पति भोपाल से भागा, पुलिस द्वारा मंगलवार को ग्राम घाट बमुरिया में पकड़ा

 कोरोना पाॅजिटिव महिला का पति भोपाल से भागा, पुलिस द्वारा मंगलवार को ग्राम घाट बमुरिया में पकड़ा   


ईसागढ़- अशोकनगर में कोरोना वायरस का पहला मामला ईसागढ़ में आया सामने कोरोना पोजिटिब महिला की भोपाल में इलाज के दौरान हुई मौत। मृत महिला का पति भोपाल हाॅस्पीटर से एम्बुलेेंस ड्राईवर की मिली भगत से हुआ फरार। एम्बुलेंस व ड्राईवर सहित मृत महिला का पति अजब सिंह लोधी को बहादुरपुर थाने की पुलिस टीम ने घाट बमुरिया के पास से एम्बुलेंस के साथ पकड़ा जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस भोपाल की बताई जा रही है। अजब सिंह लोधी को अवैध रूप से ले जा रहे एम्बुलेंस ड्राईवर को भी पुलिस द्वारा पकड लिया गया है। पुलिस ने ड्राईवर के खिलाफ होगी कार्यवाही पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म