
शिवपुरी - विवादों से घिरे और भ्रष्टाचार के आरोपों और अभद्र व्यवहार के लिए चर्चित शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर को अंत: कलेक्टर अनुग्रह पी ने हटा दिया है। उन्हें भोपाल के लिए रिलीव कर दिया गया है और उनके स्थान पर अरविंद बाजपेई को शिवपुरी एसडीएम बनाया गया है। श्री बाजपेई पहले करैरा के एसडीएम रह चुके हैं।
हटाए गए एसडीएम गुर्जर को हटाने के लिए शिवपुरी के पत्रकारों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, संभाग के प्रभारी मंत्री और गृह मंत्री को भी सौंपी थी और सभी जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में पत्रकारों को समर्थन देते हुए कलेक्टर को एसडीएम गुर्जर को हटाने के लिए कहा था।
वहीं दूसरी ओर एसडीएम गुर्जर की समर्थक लॉबी ने भी उन्हें पद पर बनाए रखने के लिए दबाव डाला था। लेकिन अंतत: आज जब शिवपुरी के पत्रकार कलेक्ट्रेट एसडीएम को हटाने के लिए अंतिम रूप से  अल्टीमेटम देने के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे तो यहां एडीएम आरएस बालौदिया ने पत्रकारों को बताया कि एसडीएम गुर्जर को रिलीव कर दिया गया है और नया एसडीएम डिप्टी कलेक्टर अरविंद बाजपेई को बनाया गया है।
विवादास्पद एसडीएम लगभग 15 माह से शिवपुरी मेें जमे हुए थे और उन्हें कलेक्टर का विश्वासपात्र माना जाता था। इस भरोसे उन्होंने एक नहीं बल्कि अनेक बार अपने अधिकारों का अतिक्रमण किया, सीमा से बाहर निकले। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे और आम जनता से तानाशाहीपूर्ण व्यवहार किया। इस कारण उनके हौंसले इतने बुलंद हो गए जिसके चलते 22 अप्रैल को उन्होंने शिवपुरी के तीन अधिमान्य पत्रकारों के साथ अपने निवास स्थान पर अभद्र व्यवहार किया।
Tags
शिवपुरी