कोलारस-कोलारस नगर से करीब 3 किलो मीटर की दूरी पर स्थित वेरखेड़ी मार्ग के मध्य मॉडन स्कूल एवं आईटीआई कॉलेज के पास निर्माणाधीन सब्जी मंडी जिसका अभी आधा काम भी पूरा नहीं हुआ है। निर्माणाधीन सब्जी मंडी स्थल पर पीने के पानी तक की सुविधा नहीं है। वहां प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंश का पालन कराने के लिये। सोमवार से आगामी आदेश तक थोक सब्जी मंडी प्रारम्भ करने का आदेश थोक सब्जी विक्रेताओं पूर्व में ही दे दिया गया था। जिसके चलते नवीन थोक सब्जी मंडी का प्रारम्भ सोमवार से किया गया। कोलारस में करीब 22 थोक सब्जी विक्रेता निर्माणाधीन अधूरी टीन सेट जहां पीने के पानी तक की व्यवस्था नही है। वहां नगर से 3 किलो मीटर दूर सुबह 6 बजे से करीब 9 बजे तक थोक सब्जी व्यापारी एवं किसान रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन के बाद सोमवार से प्रशासन का आदेश मानने के लिये निर्माणाधीन सब्जी मंडी में सोमवार को सब्जी की क्रेय -विक्रेय करने के लिये आये। प्रशासन का कहना है। कि धर्मशाला मार्ग, एप्रोच रोड़ पर थोक के साथ- साथ खैरिज में सब्जी खरीदने वाले एवं आवारा मवेशियों का झुन्ड जमा हो जाने के कारण धर्मशाला मार्ग स्थित सब्जी मंडी में प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंश एवं धारा 144 का पालन कराने में कठनाई हो रही थी। वेरखेड़ी मार्ग पर निर्माणाधीन सब्जी मंड़ी एसडीएम के आदेश पर आगामी आदेश तक खोली जायेगी अथवा थोक व्यापारियों की सहमति पर आगे भी चालू रह सकती है। 
Tags
कोलारस
