शिवपुरी जिलें में मिले एक साथ एक ही परिवार के 6 निकले कोरोना पॉजीटिव

Corona virus effect in Madhya Pradesh 4 people returning from ...


कोलारस-शिवपुरी जिले में सोमवार को आई कोरोना टेस्ट की रिपॉर्ट के अनुसार शिवपुरी जिले में सोमवार को एक ही परिवार के एक साथ मिले 6 कोरोना पॉजिटिव इस परिवार में बीते रोज भी 1 कोरोना पॉजीटिव की रिपॉर्ट आई थी। उसी परिवार के सदस्यों की कोरोना की जांच रिपॉर्ट में एक ही परिवार के 6 और लोगो को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। बीते दिन जो कोरोना जांच में जो मरीज आया था। उसको मिलाकर इस परिवार में हुए 7 मरीज, एक युवती ने पूरे परिवार को बाट दिया कोरोना। अब शिवपुरी में कुल 32 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, इनमे से 22 सही होकर घर जा चुके है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर में पीएचई कर्मचारी के परिवार में कोरोना का बिस्फोट एक ही परिवार के 6 और लोग निकले कोरोना पॉजीटिव,जिले में पाये गये कोरोना पॉजीटिवों  में 1- 1 साल के 2 मासूम भी शामिल हैं। 22 मरीजों के स्वास्थ्य होने के साथ ही 10 मरीजों का उपचार अभी भी जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म