
कोलारस-शिवपुरी जिले में सोमवार को गुना-शिवपुरी सांसद यादव ने बैठक में अधिकारियों के साथ यातायात को लेकर कई कार्य पर चर्चा की गई। जिनमें खास तौर पर यातायात व्यवस्था अच्छी होने पर सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी। इसलिए यातायात व्यवस्था विशेषकर शहर में यातायात को बेहतर बनाये। भीडभाड वाले इलाकों के लिए योजना बनाकर काम करें। ऐसे स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था सही करें। यह निर्देश गुना-शिवपुरी सांसद के.पी.यादव ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में स?क सुरक्षा गतिविधियों और स?क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी करें और स?क दुर्घटनाओं के कारणों को पहचानकर और अध्ययन कर व्यवस्था बनायें। बैठक में सांसद यादव ने कहा कि शहर के ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुधार करें। पडोरा और देहरदा टोल, करैरा से झांसी रोड पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर साइन बोर्ड लगाएं और रोड पर जहां गड्ढे हैं, उसकी मरम्मत करायें और स्पीड ब्रेकर बनवाएं। खराब सडक़ों की मरम्मत का कार्य बरसात से पहले पूरा करें। पीएचई विभाग ने पानी की लाइन डाली हैं जिसके लिए स?कों की खुदाई की गई है उन सडक़ों की मरम्मत करायें। उन्होंने जिले में यातायात पार्क के लिए जगह चिन्हित करने को कहा है। बैठक में निर्देश दिए हैं कि वाहन चालकों की आंखों का चैकअप करायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कैम्प का आयोजन करें। इसमें शासकीय कार्यालय में पदस्थ वाहन चालकों को भी शामिल करें।
Tags
कोलारस