जुए की फड़ पर रन्नौद पुलिस की लगातार दूसरी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार ,10 भागे



जुए की फड़ पर रन्नौद पुलिस की लगातार दूसरी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार ,10 भागे

जयकुमार झा रन्नौद - शिवपुरी जिले के रन्नौद क्षेत्र में पिछले कई महीनों से माढागणेशखेडा एंव बामौर के   जंगल मै जुए का बड़ा  अड्डा बन चुका,बडे  स्तर फल फूल पर रहा है, शिवपुरी एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने  अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर माढागणेशखेडा के जंगल में जुए के फड पर छापा मारा,जहां से 24 सौ रूपये नगद और 4 लोग गिरफ्तार किए।बताया जा रहा है ।खिलाड़ियों के पास से छह मोटरसाइकिल भी जप्त कर कार्रवाई की है,  जिसमें करीब 10 लोग मौके से भाग गए।  चार लोगों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई कर  शुरुआत कर दी। रन्नौद थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी ने  इसको खत्म करने के लिए एक मोहिम  चलाई जिसमें लगातार तीसरे दिन दूसरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, हमें जैसे ही मुखबिर ने सूचना दी कि माढागणेशखेडा के जंगल में जुए का फड चल रहा हे । अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे करीव दस अन्य लोग  मौके से भाग गए,जिनसे 24 सौ रुपए बरामद और ताश की गड्डी प्राप्त की है। अमोल पुत्र कल्याण लोधी निवासी गणेश खेड़ा, जितेंद्र पुत्र संग्राम लोधी गणेश खेड़ा ,रंजीत पुत्र राजेश यादव सिंघारई, चिमन पुत्र ओंकार जाटव धंधेरा को गिरफ्तार किया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म