गुरूवार,शुक्रवार को जिले में कोरोना शांत, शनिवार को फिर निकले 8 कोरोना संक्रमित

कोलारस-शिवपुरी जिले में दो दिन से कोरोना संक्रमण से राहत की खबर आ रही थी। वही जिले में शनिवार को कोरोना का धमाका से हुआ एक साथ 8 कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना की जांच रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को शिवपुरी जिले में एक साथ 8 कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही प्रशासन एक्शन में आ गया। जिले में कोरोना संक्रमितों की जानकारी इस प्रकार से है। शिवपुरी जिले के फतेहपुर 1, राजेसवरी रोड 3, कृष्णपुरम 1, कमलागंज 1, पुरानी शिवपुरी 1, न्यू ब्लॉक 1 आदि स्थान शामिल है। 1 मयंक माथुर-केएस माथुर न्यू ब्लाॅक, 2 विकास अग्रवाल-गोपालदास पुरानी शिवपुरी, 3 सूरज रजक-श्रीलाल फतेहपुर, 4 दीपा-ओमप्रकाश राजेश्वरी रोड़, 5 मयंक-मनोज राजेश्वरी रोड़, 6 वंदना-मनोज राजेश्वरी रोड़, 7 हरिओम भार्गव-हरिबल्लभ कमलागंज, 8 नीतेश गोयल-राजेन्द्र गुप्ता कृष्णपुरम आदि लोग शामिल है।
कोरोना हेल्थ बुलेटिन
जिले की 25 जुलाई की जानकारी कुल कोरोना पॉजिटिव केस - 267, स्वस्थ हुए मरीज़- 213, सक्रिय केस- 54, 8 रिपोर्ट पॉजिटिव, 14 मरीज़ आज स्वस्थ हुए।
जिले की 25 जुलाई की जानकारी कुल कोरोना पॉजिटिव केस - 267, स्वस्थ हुए मरीज़- 213, सक्रिय केस- 54, 8 रिपोर्ट पॉजिटिव, 14 मरीज़ आज स्वस्थ हुए।
Tags
Kolaras