सभी पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ें - कलेक्टर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित में

Image may contain: one or more people, people sitting, table and indoor
शिवपुरी - कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं। कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडऩा चाहिए। राजस्व अधिकारी स्वयं इसकी निगरानी करें जो भी डुप्लीकेट मतदाता हैं उसमें सुधार किया जाए और शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जाए। इसलिए सक्रिय होकर काम करें। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से श्री हेमंत ओझा, काँग्रेस से विजय चौकसे और संबंधित अधिकारी मौजूद थे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की प्रतियां भी प्रदान की गई और उनके सुझावों आदि पर चर्चा की गई। बैठक में बताया कि 9 जुलाई तक दावे आपत्ति लिए जाएंगे और सूची में सुधार किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपात्र लोगों के नाम हटाए जाएं। उन्होंने कहा है कि अभी वनाधिकार पट्टे वितरण के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान ग्राम पंचायतों में सूची का वाचन कराया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म